भभुआ, जून 4 -- भोरेयां गांव के लोगों को पानी का इंतजाम करने में झेलनी पड़ रही परेशानी घर में खाना पकाने, बर्तन व कपड़ा धोने, स्नान करने में हो रही है दिक्कत (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की खरेंदा पंचायत के भोरेयां गांव के वार्ड पांच में निवास करने वाले ग्रामीणों के घरों में एक साल से पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है। इससे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के इस मौसम में उन्हें पानी का इंतजाम करने में दौड़ लगानी पड़ रही है। घर में खाना पकाने, बर्तन व कपड़ा धोने, स्नान करने में दिक्कत हो रही है। कभी-कभी तो घर के पुरुष बिना स्नान किए ही काम पर चले जाते हैं। हर घर नल का जल योजना से गांव में टंकी लगाई गई है। लेकिन, वह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ऐसे में ग्रामीण किसी के घर के निजी चापाकल व कुआं के पानी से काम च...