चंदौली, जुलाई 2 -- चंदौली। जिले के दरबेश पुर गांव में मंगलवार को जनसुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डीडीएम नाबार्ड विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक प्रजीत कुमार ने कैंप का शुभारंभ किया। इस आयोजित कैंप में डीडीएम नाबार्ड ने केंद्र की ओर से चलाई गयी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जनधन योजना में जुड़ने के लिए ग्रामीणों प्रेरित किया। ग्रामीणों को बीमा से होने वाले लाभ के बारे बताए। यूनियन बैंक के मझवार शाखा के शाखा प्रबंधन राजीव रंजन ने बैंक में अपने पैंसे को बचत करने के लिए ग्रामीणें प्रेरित किया। साथ ही बैंक से लोन लेकर अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए कहा। सहायक अग्र्रणी जिला...