रामपुर, दिसम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव कुंदनपुर के खादर इलाके में तेंदुए की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में फैले आक्रोश के बाद शनिवार को वन विभाग हरकत में आ गया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव के खादर क्षेत्र में पिंजरा लगाकर उसमें बकरी बांध दी है। ग्रामीणों के अनुसार, बीते चार महीनों से तेंदुआ गांव और आसपास के जंगल में खुलेआम घूम रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए के भय से ग्रामीण खेतों में जाने से कतराने लगे हैं जबकि रात के समय लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। महिलाओं और बच्चों में सबसे अधिक भय व्याप्त है। शनिवार की शाम को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाकर उसमें बकरी को चारे के रूप में बांधा गया है। साथ ही क्षेत्र में निगरानी और गश्त भी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग की...