टिहरी, मई 7 -- बुधवार को यूसीसी के तहत सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का बतौर मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सब-रजिस्ट्रार गांव की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करने में भूमिका निभाई, मात्र विभागीय कामों तक सीमित न रहे। समाधान के लिए उच्चाधिकारियों की भी मदद लें। कैरियर काउंसलिंग सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता उत्तराखण्ड 2024 के तहत पंचायत पोर्टल एवं अन्य विभागीय पोर्टल के साथ योजनाओं की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सब-रजिस्ट्रारों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए पोर्टल में हुए बदलावों से भलीभांति अवगत होना है। यूसीसी के क्रियान्वयन में जो भी दिक्कतें सामने आ रही हैं, उनका निस्तारण प्...