उन्नाव, नवम्बर 23 -- उन्नाव। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जिले की सभी 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को एक साथ मेले आयोजित हुए, जिनमें कुल 2617 मरीजों ने उपचार कराया। मेले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 88 कार्ड बनाए गए जबकि कोविड हेल्प डेस्क पर 414 मरीजों को परामर्श दिया गया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को चिकित्सकीय सहायता मुहैया कराने के लिए हर रविवार आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को आरोग्य मेले में अलग-अलग बीमारियों की जांच और परामर्श सेवाएं दी गईं। सुबह से ही पीएचसी पर मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, कुल 2617 मरीजों ने चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लिया। इनमें बुख...