बेगुसराय, जून 27 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। गुरुवार की रात खरहट गांव के ग्रामीणों ने पंचायत के एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा पिकअप वैन में लोड कर कालाबाजारी किये जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन में लोड कर खाद्यान्न को जब्त कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब डीलर द्वारा खाद्यान्न बेचे जाने की खबर आग की तरह फैली तो विभाग के अधिकारी एक्शन में आये और इसकी जांच शुरू हुई। इस संबंध में पूछे जाने पर एमओ सोनू कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने खाद्यान्न को जब्त कर जांच शुरू की गई है। बताया कि जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि खाद्यान्न किस जनवितरण प्रणाली के दुकानदार का है। पंचायत के त...