धनबाद, नवम्बर 30 -- कतरास, प्रतिनिधि। गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के कार्यालय में शनिवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने धर्माबांध के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर बीसीसीएल के महाप्रबंधक पीयूष किशोर के साथ वार्ता की। इसमें ग्रामीणों ने चार प्रमुख मांगें रखी। इसमें आम बगान बालू बेंकर से धर्माबांध ओपी तक लगभग एक किलोमीटर सड़क की मरम्मत व निर्माण करने, धर्माबांध 6 नंबर बीसीसीएल कॉलोनी में पानी, रोड और बिजली की व्यवस्था सुधारने, धर्माबांध फुटबॉल ग्राउंड का सौंदर्यीकरण तथा हरि मंदिर का निर्माण शामिल है। महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने ग्रामीणों की सभी मांगों को स्वीकार करते हुए सिविल इंजीनियर अनुज कुमार को सोमवार को सभी प्रस्तावित योजनाओं का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मौके पर ग्रामीण हिमांशु रवानी, दीपक रवानी, रतन महतो, विपिन महतो, महेश...