हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार। भाजपा नेता अमित कुमार उर्फ बिट्टू ने ज्वालापुर विस क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने दरगाह शाह मंसूर में हाजिरी पेश की। बताया कि क्षेत्र में परिवहन और रोजगार की समस्या है। सड़के बदहाल और टूटी पड़ी है। सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा। बैठक के दौरान पवन दबोड़िया, शाकिर हुसैन, अकील कुमार, ओवेश, जुबेर प्रधान, जुल्फीकार प्रधान, मिथुन राठौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...