रामगढ़, अगस्त 31 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के प्रयास से गोला प्रखंड के नावाडीह रेलवे फाटक स्थित खराब ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या की जानकारी मिलने के बाद जिला सांसद प्रतिनिधि ने पहल करते हुए ग्रामीणों को 63 केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया। नया ट्रांसफार्मर मिलने पर लोगों ने राहत की सांस लेते हुए राजीव जायसवाल का आभार जताया। रविवार को उन्होंने ट्रांसफार्मर का उदघाटन करने के बाद कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सांसद मनीष जायसवाल के मार्गदर्शन से समस्याओं...