रुडकी, मई 2 -- उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने शुक्रवार को तहसील में लेखपालों के साथ एक बैठक की। सभी अधिकारियों को सरकारी कार्यो में तेजी लाने और ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने तहसील भगवानपुर में लेखपालों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में सभी लेखपालों को सरकारी कार्यों में तेजी लाने और ग्रामीणों की समस्याओं तत्काल समाधान करने को कहा गया। बैठक में अंश निर्धारण, सत्यापन, अतिक्रमण, विरासत प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...