चम्पावत, नवम्बर 24 -- चम्पावत, संवाददाता। डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सात शिकायतें दर्ज की गईं। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में सोमवार को साप्ताहिक जन सुनवाई हुई। यहां वन्यजीवों से सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसे विषय चर्चा में रहे। मंगोली निवासी पूरन राम ने आवास की सुरक्षा के लिए तारबाड़ व सोलर लाइट लगाने, खूनाबोरा निवासी दिया बोहरा ने भूमि विवाद सुलझाने की मांग की। राजपुरा से आए ग्रामीणों की पेयजल व सड़क समस्या पर डीएम ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन मिलन कार्यक्रम में एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, डीडीओ दिनेश सिंह...