लोहरदगा, फरवरी 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद ने सीरम पंचायत के कोटसा, सांगोडीह, मुरमू, सीरम, बराहमनी, लगजरवा, पहानटोली, अम्बापावा आदि कई गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्या को जाना। उनके साथ एसटी सेल के प्रखण्ड अध्यक्ष दयानन्द उरांव, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष असलम अंसारी थे। लोगों ने लगजरवा टोला में मिट्टी मोरम पथ और आरसीसी पुलिया निर्माण मनरेगा से कराने की मांग की। बिजली के पोल, तार लगवाने की बातें रखी। बराहमनी टोला में मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ निर्माण की बातें रखी। कोटसा गांव के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या बताया। गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। पहान टोला में अखरा निर्माण, पेयजल आदि बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि लोकसभा सत्र शुरू...