हल्द्वानी, मई 13 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को ओखलकांडा ब्लॉक के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। वहीं अधिकारियों को कार्रवाई को कहा। विधायक कैड़ा ने कहा कि मंगलवार को पड़ायल, कुलोन, दिगोली, तल्ला कांडा, ढोली गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली-पानी और सड़क से संबंधी समस्याएं उठाईं। जिसपर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में चल रही पेयजल योजनाओं का कार्य गुणवत्ता के साथ करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...