रिषिकेष, अगस्त 24 -- नवनियुक्त देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब तबके के लोगों के हितों की रक्षा करती आई है। वे भी सभी जिला पंचायतों के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करेंगे। रविवार को माजरीग्रांट में भारतीय किसान टिकैत यूनियन द्वारा नवनियुक्त देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर का स्वागत किया गया। सुखविंदर कौर ने कहा कि वह जिले के विकास कार्यों को जिला पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर करेंगी और ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब, शोषित, वंचित लोगों के हितों की रक्षा की है। मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, रणबीर सिंह चौहान, हरविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, परमजीत, चौधरी धर्मेंद्र बालियान, आदित्य सेहरावत, अनुप कुमार, ...