हल्द्वानी, फरवरी 16 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने रविवार को ओखलकांडा ब्लॉक के हरीश ताल, पिनथली, ककोड़, गाजा, मेवाड़ी, चमोली गाजा, लुगड़ आदि गांवों को दौराकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल और विद्युत संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। जिस पर विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। वन विभाग के साथ ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। विधायक ने कहा, सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है। कार्यक्रम में डीकर मेवाड़ी, गणेश सिंह, हर सिंह, प्रहलाद राम, तेज सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...