हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने शनिवार को भीमताल ब्लॉक के ग्राम बजून अधोड़ा के तोक दुदली गांव का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दूर करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को बंद पड़े मोटर मार्गों को जल्द खोलने को कहा। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने कहा बीते दिन बरसात से कई किसानों की भूमि में मलबा आने से भूमि खराब हो चुकी है जिसका कृषि विभाग को आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान निरीक्षण में ग्राम प्रधान जानकी देवी, प्रेम मेहरा, गोविंद अधिकारी, हेम, योगेश्वर सिंह, मुकेश मेहरा, गणेश बिष्ट, मयंक, नीमा, शेर सिंह, योगेश बोरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...