बोकारो, जून 25 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। डुमरी विधायक सह जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम कुमार महतो के द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया गया। बीडीओ व सीओ से प्रखंड सह अंचल में कार्यों व उसकी प्रगति की जानकारी लिया। जनता दरबार में सबसे अधिक मामला जमीन विवाद का पहुंचा था। विधायक ने सीओ अभिषेक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि अंचल में जो भी जमीन विवाद यहां कार्यालय में आया है उसका अविलंब निष्पादन किया जाय। अगली बार जनता दरबार में यही समस्या पुन: आई तो वरीय पदाधिकारी से बात कर इसकी शिकायत किया जायेगी। विधायक को बीडीओ व सीओ ने आश्वस्त किया कि एक भी ग्रामीणों की समस्या यहां की स्तर से लंबित नहीं रहेगी। जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस...