रुडकी, फरवरी 10 -- बाजुहेड़ी गांव में सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपर सचिव माध्यमिक एवं ऊर्जा रंजना राजगुरू के समक्ष राशन कार्ड नहीं बनने, राशन नहीं मिलने, पेंशन शुरू नहीं होने, गांव में जलभराव जैसी समस्याओं को उठाया। अपर सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। अपर सचिव ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाजुहेड़ी गांव में जूनियर हाईस्कूल में अपर सचिव माध्यमिक एवं ऊर्जा रंजना राजगुरू, मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोंडे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने जनसवांद कार्यक्रम एवं विकास योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुननी शुरू की। इसमें सबसे अधिक प्रार्थना पत्र राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास की मांग, प...