हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में शनिवार को विधायक राम सिंह कैड़ा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, संचार की समस्याओं से विधायक राम सिंह कैड़ा को अवगत कराया। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राम सिंह कैड़ा ने कहा कि लगातार बहुउद्देशीय शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, डामरीकरण, सुधारीकरण किया जा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...