सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- बलियाखेड़ी ब्लॉक के कोटा में ग्राम चौपाल व सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीएम मनीष बंसल ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही समाधान हो। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशों पर हर वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जाता है। इसके लिए भारत सरकार ने सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसम्बर के मध्य मनाने का निर्णय लिया है। बताया कि लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली में लम्बित एवं स्टेट पोर्टल (आईजीआरएस) में प्राप्त लोक शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी" की सेवाओं में वृद्धि की जाएगी तथा सर्विस डिलीवरी आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा और कम-स...