मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर, संवाददाता मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश सिटी ब्लाक के ग्राम पंचायत हनुमान पड़रा में सीडीओ विशाल कुमार के साथ ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। आयुक्त ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान कराने का निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने हनुमान पड़रा में स्थित गौ आश्रय स्थल एवं आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय,पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति की मांग की। कहा कि गांव में पहुंचने व गांव के अन्दर की सड़कों की मरम्मत कराया जाए। ग्रामीणो की समस्याएं सुनने के बाद मण्डलायुक्त ने बीडीओ मुनीश कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि नमामि गंगे योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था एनसीसी के अधिकारी के साथ पूरे गांव में एक-एक घर पहुंचकर एक सप्ताह के अन्दर ...