सुपौल, अगस्त 1 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के परसामाधो पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को परसामाधो पंचायत के सरपंच सतीश राय के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के सभी स्कूल के एचएम,आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता और जनवितरण प्रणाली डीलर के अलावा पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान सरपंच ने सभी ग्रामीणों से कहा कि सभी अपनी समस्याओं को रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने स्कूल, आंगनवाड़ी और जनवितरण प्रणाली दुकानदार के अलवा सभी संबंधित विभाग की समस्या को ग्रामीणों ने रखा। ग्रामीणों ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ मैन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन देने की बात कही। लोगों ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के डीलरों के द्वारा हर माह राशन में कटौती की जाती है। कहा कि हर माह में समय ...