बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- थरथरी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में सोमवार की रात ग्रामीणों की सतर्कता से मवेशी चोरी का प्रयास विफल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात में मवेशी चोर युगल प्रसाद के दुधारू मवेशी को पिकअप वाहन पर लादकर ले जा रहे थे। तभी लोगों की नींद खुल गयी और शोर मचाने लगे। खुद को घिरता देखकर चोर मवेशी को छोड़कर भाग गये। ग्रामीणों ने पिकअप वाहन और मोबाइल फोन पुलिस के हवाले कर दिया है। एसआई वलिन्द्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...