बांदा, अप्रैल 29 -- पैलानी। बीती शनिवार रात करीब 10 बजे तहसील पैलानी के गांव सबादा, महबरा ,मड़ौलीकला में अज्ञात लोगों ने कटे हुए गेहूं के खेत में पराली में आग लगा दी थी। तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया था। इससे तीनों गांव चारों ओर से आग की जकड़ में आ गए थे। आग को बढ़ता देख ग्रामीणों ने एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह, नायब तहसीलदार मोहम्मद मुस्तकीम और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को ढांढस बंधाया तथा महबरा गांव की मस्जिद से लाउडस्पीकर से ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के लिए आह्वान किया। एसडीएम के आह्वान पर तीनों गांवों के करीब पांच सैकड़ा युवाओं, महिलाओं ने बाल्टियों में पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर करीब एक घंटे...