बोकारो, मई 6 -- पेटरवार। गांव वालों की सक्रियता के कारण अज्ञात चोर तड़ित चालक यंत्र में लगे केबल तार काटने में विफल रहे। यह घटना सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे की है। इस संबंध में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़न गोडा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार महतो ने मंगलवार को एक लिखित आवेदन पेटरवार पुलिस को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। पेटरवार पुलिस को दिए आवेदन में प्रधानाध्यापक ने कहा है कि बीते 05 मई की रात्रि समय करीब 10:30 - 11 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़नगोड़ा के छत पर लगे तड़ित चालक यंत्र के केबल को काटकर चोरी का प्रयास किया गया। केबल तार काटने की आवाज सुनकर विद्यालय के नजदीक के आवास में रहने वाले ग्रामीणों के शोर मचाने व पकड़ने का प्रयास करने पर अज्ञात चोर विद्यालय की छत से कूद गया व अंधेर का फायदा उठाकर फरार...