गिरडीह, सितम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शनिवार को कुलगो टोल प्लाजा पहुंच कर टोल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। सांसद ने ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों, शिकायतों व समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों व टोल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ वार्ता कर तत्काल समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया। बैठक में स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने, पेयजल की निर्बाध आपूर्ति, स्वच्छता और नियमित मेंटेनेंस, शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही। कार्यरत मजदूरों को टोल अंतर्गत आनेवाले सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश के साथ 15 दिन का अल्टीमेटम दिया। सांसद ने बताया कि मैंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि आमजन को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और द...