गंगापार, जुलाई 10 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। यमुनापार के जारी बाजार स्थित हाईवे डिवाइडरों पर महीनों से जमा कूड़े-कचरे के अंबार और गंदगी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया। श्रावण मास में कांवर यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए स्वास्थ्य संकट की आशंका को गंभीरता से लेते हुए, एसडीएम बारा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर सफाईकर्मियों की विशेष टीम जारी बाजार भेजी। बताया गया कि हाईवे मार्ग पर कूड़े की दुर्गंध और गंदगी से न सिर्फ स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी, बल्कि काशी विश्वनाथ की ओर पैदल यात्रा कर रहे कांवरियों के लिए भी रास्ता दुर्गम हो गया था। संक्रमण रोगों के फैलने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने अधिकारियों से तत्काल सफाई की मांग की थी। शिकायत मिलने पर जसरा ब्लॉक से एक दर्जन सफाईकर्मियों की ट...