पूर्णिया, जून 18 -- रूपौली, एक संवाददाता। सिमरा घाट पुल के दक्षिण साइड एप्रोच पथ पर मिट्टी डालकर उंचा करने की ग्रामीणों की मांग को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग धमदाहा प्रमंडल के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता पप्पू कुमार कार्य स्थल पर पहुंच जायजा लिया। मौजूद ग्रामीणों से उन्होंने वस्तुस्थित की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाका होने के कारण एप्रोच पथ पर कुछ ज्यादा मात्रा में मिट्टी देने की जरूरत है। यहां मिट्टी कम दिया जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया कि उक्त स्थल का भौतिक जांच किया गया। संवेदक को मिट्टी डालने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...