दुमका, मई 22 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। चंदनगढ़िया में फर्जी ग्राम सभा पर दिए गए पत्थर खदान लीज मामले की जांच करने पहुंचे अंचल अधिकारी को ग्रामीणों की शिकायत सही साबित होने पर बैरंग वापस लौटना पड़ा। पदाधिकारी द्वारा किस तरह कार्यालय में बैठकर बगैर ग्रामीण व रैयतों की पूछताछ के पत्थर खदान को लीज दिया गया है। इसकी बानगी ग्रामीणों की शिकायत के बाद सही साबित हो रही है। विगत 2 वर्ष से लगातार ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद आज जांच करने पहुंचे अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर शिकारीपाड़ा पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की शिकायत एवं सवाल पर चुप्पी साधना पड़ा। यही नहीं अंचल अधिकारी को बगैर जांच प्रक्रिया पूरी किए बैरंग वापस लौटना पड़ा। बता दें ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि ग्रामीण एवं जमीन मालिकों का फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी ग्राम सभा पेपर एवं कई फर्ज...