बिजनौर, अगस्त 13 -- जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए पहाड़ा नदी पार कराने के लिए जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ के 18 सदस्यीय दल को भेजा गया। मगर नदी में पानी कम होने पर टीम आवश्यकता विहीन बताते हुए वापस चला गया। एनडीआरएफ दल के निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि उनका दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करता हैं। यहां बाढ़ की कोई समस्या नहीं है। केवल पहाड़ा नदी का जल स्तर बढ़ने पर नदी को पार करने में ग्रामीणों को समस्या आ रही है। फिलहाल नदी का पानी सामान्य होने पर यह समस्या भी नहीं हैं। उधर, पहाड़ा नदी पर एनडीआरएफ दल आने की खबर मिलने पर इन गांवों के ग्रामीण नदी किनारे एकत्र हुए और उत्पन्न समस्या के स्थायी समाधान के लिए पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...