बिजनौर, अगस्त 11 -- मदरसे के मार्ग पर घर का पानी भरने व रास्ते में पशु बांधने से पढ़ने वाले बच्चों व लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया हैं। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर रास्ते की जलभराव व कीचड की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। ब्लाक कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद में इस्लामिक मदरसा संचालित है। मदरसे के मुख्य मार्ग से एक रास्ता इस्राइल व अय्यूब आदि के घर के सामने को होता हुआ पक्की सड़क पर पहुंचा है। जोकि मदरसे में आने-जाने छोटे बच्चो व ग्रामीण के लिए सुरक्षित व दूरी कम हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले अय्यूब के घर के सामने से पानी मुख्य मार्ग पर बने नाले में आता था किंतु नाली टूट जाने के बाद पानी सड़क पर बहना शुरू हो गया। जिसमें पानी रोकने के लिए कुछ घर वालों ने गोबर की मेढ लगाकर अवरुद्ध कर दि...