हजारीबाग, नवम्बर 23 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव में शनिवार की रात एक अनोखे प्रेम विवाह ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया। उत्तर प्रदेश के युवक और गोबरदाहा की युवती ने ग्रामीणों की मौजूदगी में 'सिंदूरदान' कर शादी रचा ली। जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में हुई थी, जहां रोज मिलने-जुलने के क्रम में उनके बीच प्रेम पनपा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद दोनों की नौकरी झारखंड से बाहर एक ही निजी कंपनी में लग गई। बाहर रहते हुए भी उनका रिश्ता और गहरा हो गया और दोनों ने विवाह करने का निर्णय ले लिया, लेकिन घरवालों से इस बात को कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। कुछ दिन पहले युवती अपने गांव लौट आई। इसके बाद शनिवार की शाम युवक उसे लेने इचाक मोड़ पहुंच गया और फोन कर बुलाया। इस बीच युवती की गत...