कोडरमा, दिसम्बर 13 -- सतगावां। बढ़ती ठंड और शीतलहर तथा घने कोहरे को देखते हुए प्रखंड के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग की। प्रखंड अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे चौक-चौराहे, बस स्टैंड आदि पर अलाव की व्यवस्था की गई। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय मोड़ पर अलाव जलाकर इसकी शुरुआत की। प्रखंड अंचल अधिकारी ने बताया कि यह कदम जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप उठाया गया है, ताकि कड़ाके की ठंड में आने-जाने वाले लोगों को कुछ राहत मिल सके। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, रंजन कुमार, अमित अग्रवाल, उमेश साव, विक्रम कुमार, सुजीत चंद्रवांसी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे और उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। ...