देवघर, अक्टूबर 14 -- चितरा। ग्रामीणों की लगातार मांग पर प्रशासन ने बांझीकेंद्र-दिग्घी आरईओ पथ पर बने अनावश्यक ब्रेकरों को हटवा दिया। नवनिर्मित सड़क पर बड़ी संख्या में बनाए गए ब्रेकरों के कारण वाहनों को चलने में दिक्कत और दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। ब्रेकर हटने से अब मार्ग सुगम हो गया है, जिससे वाहन चालकों और आम राहगीरों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में विभागीय एसडीओ गौतम कुमार ने कहा कि नियम के तहत केवल, स्कूल, अस्पताल के समीप सड़क पर ब्रेकर लगाए जाते हैं, लेकिन अनावश्यक ब्रेकर नहीं बनते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...