हरिद्वार, मई 10 -- पथरी, संवाददाता। गाडोवाली में ऊर्जा निगम की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। गांव की आबादी के नजदीक ट्रांसफार्मर तालाब की चपेट में आ चुका है और ट्रांसफार्मर तक पानी भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी तालाब में करंट दौड़ सकता है। आबादी के नजदीक लगा ट्रांसफार्मर तालाब की चपेट में आ गया है। तालाब का लबालब पानी ट्रांसफार्मर तक पहुंच चुका है। इसके बावजूद ऊर्जा निगम ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिये कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। ग्रामीण जमशेद अंसारी, खलील अहमद, मोहम्मद आलिम, आशु चौधरी, दीपक का कहना है कि ऊर्जा निगम को इसकी कई बार लिखित जानकारी दी। लेकिन विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...