रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- खटीमा। मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से केकेएस कॉरिडोर के खटीमा, किलपुरा और सुरई क्षेत्रों में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें तीनों रेंज के वनकर्मी व लगभग 35 गांव स्तरीय वॉलंटरी प्रोटेक्शन फोर्स (वीवीपीएफ) सदस्य शामिल हुए। प्रतिभागियों को हिंसक वन्यजीवों की पहचान, गतिविधियों पर निगरानी और ग्रामीण स्तर पर समन्वय से संघर्ष रोकने की जानकारी दी गई। एसडीओ संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र जोशी, डॉली डोभाल, मेद्या प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारी व उत्तम सिंह राणा, विनोद, सुहानी शाह कार्यक्रम में वॉलंटियर्स को टोपी, वाटर बोतल और पहचान पुस्तिका वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...