अररिया, सितम्बर 10 -- ताराबाड़ी थाना परिसर में निवर्तमान थानेदार को विदाई नये का हुआ स्वागत पटेगना। एक संवाददाता बीते दिनों थाना पुलिस के तबादले के बाद ताराबाड़ी थाना परिसर में सोमवार देर शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व थानेदार को विदाई व नव पदस्थापित थानेदार को सम्मानित किया गया। मौके पर लोगों ने पूर्व थानेदार प्रेमचंद कुमार को शाल, तौलिया, मोमेंटो, कलम वस्त्र आदि भेंट किया जबकि वर्तमान थानेदार रंजीत कुमार को लोगों ने शॉल व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्यनारायण झा, जिप सदस्य आकाश राज, मुखिया पप्पू सिंह, पैक्स अध्यक्ष जीवछ मंडल, पूर्व मुखिया शोएब आलम, समाजसेवी नवीन आनंद आदि ने अपनी बातें कही। वहीं पूर्व थानेदार प्रेमचंद कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग बहुत ही समझदार हैं। यहां के ...