रांची, अगस्त 10 -- पिपरवार संवाददाता। बेंती शिव मंदिर परिसर में रविवार को श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरिनारायण गंझू ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। बैठक में पूजा पंडाल की साज-सज्जा, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने यह भी तय किया कि इस वर्ष पूजा को और आकर्षक बनाने के लिए विशेष सजावट एवं भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। साथ ही, स्वच्छता और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया गया। इस अवसर पर रोहन गंझू, जयप्रकाश कुमार साहू, संजय कुमार केशरी, गणेश भुइयाँ, कृष्णा गंझू, कैला दुसाध, दिलीप गंझू, शिव कुमार, दुर्गा पासवान, राज...