रांची, जुलाई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र के बिजैन देवी मंडप प्रांगण में शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कुलदीप राम और सभा का संचालन सोनू कुमार गुप्ता ने किया। जिसमें मुख्य रूप से सीसीएल द्वारा बचे हुए कार्य प्रबंधन से करवाने के बारे में चर्चा की गई और पुनर्वास स्थल में नाला गंदा होने के कारण मच्छर एवं सांप बिच्छू निकल रहे हैं, उसमें विशेष रूप से यह भी चर्चा किया गया। 15-15 दिनों के अंदर मच्छर का दवाई छिड़काव किया जाए ताकि पुनर्वास स्थल में लोग सुख चैन से रह सके, किसी भी तरह का बीमारी उत्पन्न ना हो। इस बैठक में न्यू बिजैन बस्ती में बचे हुए कार्य कराने और नाली की साफ-सफाई के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में रथू गंझू ,बाबूलाल राम ,पच्चू गंझू,झरी राम ,राहुल राम ,अनिल म...