रांची, अगस्त 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार-कोयलांचल क्षेत्र के कल्याणपुर मेला टांड में सोमवार को जिउतिया मेला के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी ने की, जबकि संचालन का कार्य बालेश्वर उरांव ने किया। बैठक में आगामी जिउतिया मेला को व्यवस्थित और भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मेला स्थल की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार किया गया। उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि मेला के दौरान पुलिस-प्रशासन से सहयोग लेकर सुरक्षा प्रबंध...