रामगढ़, फरवरी 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। होसिर गांव में रविवार ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र में बेरोजगारी, प्रदूषण और व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आम सहमती से ग्रामीणों की कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया। आजाद राइन ने बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीण बेरोजगार के हक अधिकार के खातिर क्रमवार आंदोलन करने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता यशोदा देवी संचालन सुनील महतो ने की। जबकि बैठक में आजाद राईन, चंद्रदेव महतो, मंगर करमाली, जितेंद्र महतो, जावेद अख्तर, चमन महतो, विजय तुरी, अमित महतो, देवनारायण, शौकत अंसारी, महेश महतो, श्याम लाल, विरेंद्र महतो, दशमी देवी, अनिता देवी, रतनी देवी, आशा देवी, सबिता देवी, जैबुन खातून, सोनी खातून उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...