रांची, मई 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के निकट बुंडू पंचायत और पाताल पंचायत के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक रविवार को कोकरिया टांड़ में हुई। बैठक में बुंडू कॉल ब्लॉक और एसएम स्टील पावर कंपनी पर चर्चा किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के आने से जल- जंगल, जमीन और घर- द्वार प्राकृतिक धरोहर सभी नष्ट हो जाएंगे। ग्रामीण तीतर- बीतर हो जाएंगे। गांव की पहचान खत्म हो जाएगी। बैठक में किसी भी हालत में आवंटित कोल ब्लॉक बुंडू एसएम स्टील पावर कंपनी को नहीं खुलने देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जितनी भी लड़ाई लड़नी पड़े, लड़ी जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के किसी भी अधिकारी को गांव के रैयती, गैरमजरुआ या फॉरेस्ट की जमीन पर नहीं घुसने दिया जाएगा। जहां कंपनी को जमीन आवंटित किया गया है, किसी तरह का सर्वे नहीं करने दिया जाए...