मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हलिया में तीन दिन पूर्व जंगल से लकड़ी काटने पर दर्जन भर दलितों की पिटाई खिलाफ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिस समय सपा के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन के लिए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे उस समय केंद्रीय मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल कलक्ट्रेट में दिशा की बैठक ले रही थी। सपा कार्यकर्ताओं के नारेबाजी से कलेक्ट्रेट परिसर का माहौल गर्म हो गया। दिशा की बैठक में शामिल डीएम पवन कुमार गंगवार एसपी सोमेन बर्मा व अन्य अधिकारी बाहर निकल आए। सपा नेताओं को किसी तरह समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। इसके बाद सपा के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ एडीएम को पत्रक सौंपा। पत्रक सपना वालों में सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, संतोष गोयल...