बाराबंकी, सितम्बर 16 -- कोठी। सिद्धौर क्षेत्र के दुलहीपुर मजरे मदारपुर रोशन जमा खां में करीब एक दर्जन परिवारों के आवागमन के लिए बने खड़ंजा मार्ग पर कीचड़ जमा है। उन्हें दैनिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों तक जाने और सामान लाने में दिक्कतें आ रही हैं। कीचड़ और घास-फूस के कारण सांप व अन्य जहरीले जीवों का खतरा बना रहता है। मच्छरों की समस्या से भी लोग त्रस्त हैं। गांव निवासी विक्रम, जयकरन, फूलचंद, राजेश कुमार, श्रीचन्द्र, दिनेश, रामखेलावन, चन्द्रप्रकाश, चन्द्रशेखर, सालिकराम, राकेश, तेज नारायन, विशम्भर, रामसुख, लालू, मुनीलाल, रामकुंवर, राजेश कुमार, रामसनेही व मैकूलाल समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत कई बार प्रधान से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समस्या ज्यों की त्यों बनी ...