जहानाबाद, जनवरी 4 -- गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या करने की कर रहा था कोशिश, इस पर उग्र हो गए ग्रामीण पुलिस के आने के बाद बची आरोपित की जान, उग्र भीड़ के भय से छुप गया था अपने घर में हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रूपा बीघा गांव में होमगार्ड के एक सेवानिवृत सिपाही देवेंद्र यादव की जान युवकों की तत्परता से बच गई। बताया जाता है कि देवेंद्र द्वारा गांव के ही एक युवक उमेश यादव की घात लगाकर हत्या करने की असफल कोशिश के बाद उग्र लोगों ने सिपाही के घर को घेर लिया तथा लोगों ने उसके जघन्य क्रूरता के बदले जान मारने का निर्णय ले लिया था। स्थिति को भांपते हुए हुलासगंज पुलिस को किसी व्यक्ति द्वारा सूचना देने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटना स्थल पर पंहुच स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। लेकिन स्थिति को नियंत्रण से बाहर होते देख घोसी एवं...