सिमडेगा, मई 15 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के बासेन नदी डीपा में विधायक मद से निर्मित मार्केट शेड का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में विधायक भूषण बाड़ा ने किया। मौके पर फादर थिओडोर सोरेंग की अगुवाई में छोटी प्रार्थना हुई। विधायक भूषण बाड़ा ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमेशा उनके विकास कार्यों में विश्वास बनाए रखा। उन्होंने कहा कि गांवों का चहुमुंखी विकास उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर काम हो रहा है। योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं जमीन पर भी उतारा जा रहा है। विधायक ने कहा कि हमारी माताएं, बहनें और युवा साथियों में असीम ऊर्जा है। उन्हें अगर सही मंच और मार्गदर्शन मिले, तो वे चमत्कार कर सकते हैं। मेरा सपना है कि ग्रामीण आर्थिक रूप से इतनी सक्षम बनें कि वे किसी पर निर्भर न रहें। उद्घाटन के मौके पर आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्...