हल्द्वानी, मई 12 -- हल्द्वानी। चोरगलिया में ग्रामीणों का शराब की दुकान खुलने के विरोध में धरना प्रदर्शन 5 वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीण क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने की मांग कर रहे हैं। नया गांव कटान के ग्राम प्रधान कमलेश दुर्गापाल ने बताया कि गांव में शराब की दुकान खोलने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने बताया कि आबादी के बीचों बीच खोली गई दुकान से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। ग्रामीण कलावती खनवाल ने कहा कि जब तक दुकान को क्षेत्र से हटाया नहीं जाएगा उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार जांगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य (आमखेड़ा) नितेश बुधानी, हेमचंद्र कांडपाल, दीपू बोरा, दीपू भट्ट, टीकम देवता, पूनम बर्गली, दीप्ति बोरा, आशा जोशी, गीता बोरा, धनौली फुलारा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...