मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- सोमवार को गांव योगेंद्र नगर के ग्रामीणों और महिलाओं ने तहसील में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए राशन डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में राशन डीलर की दुकान सोम उर्फ सोमबीर के नाम है। जब राशन डीलर के यहां राशन लेने जाते हैं, तो वह ग्रामीणों के साथ अभद्रता करता है। डीएम ने एसडीएम जयेंद्र सिंह को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। धरना प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, मुकेश, गुलशन, शिव कुमार, जय सिंह, मन कुमार, सुनील, प्रदीप, सुशील ,बबलू, अंकित, शेर सिंह सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...