गिरडीह, सितम्बर 27 -- गांडेय, प्रतिनिधि। प्रखंड के फुलजोरी पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर मनरेगा जेई अब्दुल कादिर पर योजना का एमबी करने के बदले घूस लेने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि मनरेगा बीपीओ, उप विकास आयुक्त गिरिडीह और उपायुक्त गिरिडीह को देकर मामले की जांच और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत कारोडीह में अहमद हुसैन और वाहिद मियां के कूप निर्माण में एमबी बनाने के लिए जेई के द्वारा 20 हजार रुपए का घूस लिया गया। पहरीडीह गांव में गुलशन बीबी का सिंचाई कूप निर्माण में चिमनी ईट नहीं लगाया गया। जेई को घूस नहीं देने पर जेई के द्वारा प्राक्कलित राशि से 60 हजार रुपए की कटौती करके एमबी बनाया गया। मोचियडीह गांव में कलीम अंसारी के कूप की मात्रा 15...