अल्मोड़ा, अप्रैल 10 -- द्वाराहाट, संवाददाता। सड़क और पेयजल की समस्या का निदान नहीं होने पर धन्यारी के ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। गुरुवार से ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मांगें पूरी होने तक ग्रामीणों ने डटे रहने का आह्वान किया है। धन्यारी के ग्रामीण पिछले कई दिनों से मांगों को लेकर प्रदर्शन और क्रमिक अनशन पर बैठे हुए थे, लेकिन धरना प्रदर्शन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर गुरुवार से ललित सिंह, पान सिंह, जगदीश सिंह और प्रकाश सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। आमरण अनशन पर बैठकर लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांगों को अनदेखा करने का भी आरोप लगाया। कहा कि पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने के बावजूद भी ग्रामीणों को बिल थमाए जा रहे हैं। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बावजूद सड़क नहीं बन सकी है। ग्रा...